Sunday, September 30, 2012
Thursday, September 27, 2012
तुम ज़रा सा मुस्कुराओ,
तुम ज़रा सा मुस्कुराओ,
ज़िन्दगी मुस्कुराएगी.
तुम ज़रा सा गुनगुनाओ,
ज़िन्दगी गीत गाएगी
हर सांस के एहसास को,
ख्वाहिशों ने जो बंद रखा है.
तुम ज़रा-सा जी जाओ,
ज़िन्दगी जी जाएगी.
कोशिशें हो हर बार ये -
कि वो बातें जिंदा रह सकें.
फिर ढूंढना न होगा हर बार यूँ ही,
वो ज़िन्दगी तुम्हारी, तुम्हें तुम्हें मिल जाएगी.
तुम ज़रा सा मुस्कुराओ,
ज़िन्दगी मुस्कुराएगी......
ज़िन्दगी मुस्कुराएगी.
तुम ज़रा सा गुनगुनाओ,
ज़िन्दगी गीत गाएगी
हर सांस के एहसास को,
ख्वाहिशों ने जो बंद रखा है.
तुम ज़रा-सा जी जाओ,
ज़िन्दगी जी जाएगी.
कोशिशें हो हर बार ये -
कि वो बातें जिंदा रह सकें.
फिर ढूंढना न होगा हर बार यूँ ही,
वो ज़िन्दगी तुम्हारी, तुम्हें तुम्हें मिल जाएगी.
तुम ज़रा सा मुस्कुराओ,
ज़िन्दगी मुस्कुराएगी......
Saturday, September 15, 2012
Eternal Dream: A Quest
May i live in a dream,where-
my soul is free, to swim into deep.
May i live in my own dream, where-
desires flow like a natural beam.
May i live in a dream, where-
worldly blessings seems just so mean.
May i live in a dream where-
i can find a childlike sleep.
May i live in a dream where-
the torrents thrives always within me.
I am in a quest for this one dream,
in countless dreams, through several sleeps.
But when i will embrace this final dream
i know my friend- i will be in my last sleep.....................
Tuesday, September 11, 2012
Subscribe to:
Posts (Atom)