Thursday, November 29, 2012

RETURNING HOME..........


ये रात फिर हसीन है 
कोई ख्वाब फिर  करीब है.
झुलस गया था - दिल जो मेरा
इस दिन की बदहवास दौड़ में
दिल को लग रहा है कि अब
ज़िन्दगी करीब है.

सुबह का थका -सा उजाला
शाम को घर लौट रहा है
रात की गहराइयों में 
 पता है, उसे भी-
कि ज़िन्दगी नसीब है.

ये रात फिर हसीं है 
कोई ख्वाब फिर  करीब है..................




Monday, November 26, 2012

वो रास्ता


जिस रस्ते हमारी -
जवानी चल रही है,
उसके नज़दीक 
एक और रास्ता गुज़रता है.
कल उस पर हमारा 
बचपन चला करता था
आज वो रास्ता बेजान पड़ा है

जिस रस्ते हमारी 
ख़ामोशी चल रही है

उसके नज़दीक 
एक और रास्ता गुज़रता है
कल उस पर हमारी 
आवाजें चला करती थीं 
आज वो रास्ता खामोश पड़ा है.

दिन के उजाले में 
इन अनचाहे रास्तों पर
दुनिया का कारोबार 
 अक्सर दमकता है.
शाम का आँचल मुस्कुराते ही
हमारे इंतज़ार में 
देखो वो  मासूम रास्ता 
बाहें फैला  कर  खड़ा है...........................


Thursday, November 1, 2012

ETERNITY......


कल की तरह -
आज मेरी ये शाम
फिर से तुम्हारे करीब है.

कल की तरह ,
आज भी  इन नज़रों में
तुम्हारी ही नजीर है.

सुबह की ख़ुशगवार हवा में,
तुम्हारे होने का एहसास है
हाँ , मुझे पता है-
हवा में मुस्कराती,
तुम्हारी   ही नमी है.

उस वक़्त का बीत जाना
अब रश्क़ नहीं देता
वही वक़्त बनकर वापस आ जाना
तुम्हारी खूबी यही है.

आज फिर से  बैठा हूँ,
अपनी शाम के साथ
घर के इस दरवाज़े पर
कुछ भी तो  नहीं बदला
देखो-
मेरा इंतज़ार अब भी वही है.

कल की तरह -
आज मेरी ये शाम
फिर से तुम्हारे करीब है..................