एक नज़र तलाशती है ..
आँखों से ओझल हुए किसी अपने को
एक नज़र संवारती है .
मन में बसाये हुए
किसी निर्दोष से सपने को ...
एक नज़र को इंतज़ार है
आसमान से प्यार की दो बूंदों के आने का
एक नज़र को इत्मिनां है
लबा-लब बारिश के होने का
आसमान से प्यार की दो बूंदों के आने का
एक नज़र को इत्मिनां है
लबा-लब बारिश के होने का
एक नज़र को ज़िन्दगी
जीने का अरमान है
एक नज़र को ख्वाहिशें
खरीदने का गुमान है .
एक नज़र जब दूसरे से
नज़र मिलाने की गुजारिश करेंगी
तो ज़िन्दगी को नए सिरे से
फिर से पाने की सिफारिश करेंगी
नज़र नज़र की बात है .....................
नज़र मिलाने की गुजारिश करेंगी
तो ज़िन्दगी को नए सिरे से
फिर से पाने की सिफारिश करेंगी
नज़र नज़र की बात है .....................
No comments:
Post a Comment