Sunday, June 29, 2014
Saturday, May 24, 2014
KERALA MOMENTS!!!!
I know a place where -
Nature dances in its
rarest form.
I know a place where-
wind and breeze knows
almost no norms.
I know a place where-
its beauty lies
in the heart of its people
I know a place where-
the life lives itself
without any division.
I know a place, they say -
it is the land of God.
i know a place -
it is called - "KERALA"
Tuesday, March 11, 2014
A Message From Wind
If you want to hold a complete sway,
over all possible existence on this earth
- Be like me.
if you want to claim that last unknown frontier,
of invincible horizon of this world
- Fly with me ;
i prosper and whither in my timeless saga
but i refuse, yes! i refuse
to cease to exist at the cost of my existence.
If you want to endure an everlasting joy,
in this fleeting but eternal journey
lose yourself as a gentle breeze,
just like me......
Eternally yours!!!
A gentle Wind!!!!
Sunday, February 9, 2014
प्रकृति, प्रेम, वैलेंटाइन डे......... और हम !
"प्रेम का विपरीत घृणा नहीं होता है .घृणा मात्र उतना ही है कि जब प्रेम बुरा हो जाता है .प्रेम का विपरीत वास्तव में उदासीनता है - जब आप इस बात की परवाह नहीं करते की उस व्यक्ति के साथ क्या होता है और क्या नहीं होता "-
"मेलुहा के मृत्युंजय ( Immortals of Meluha)" से
फ़रवरी का महीना ! बसंत के आगमन का महीना! शिशिर और ग्रीष्म ऋतु के प्रणय का महीना ! जवान दिलों के पंख लगने का महीना! , और बेशक बूढ़े दिलों के आँखें तरेरने का महीना .!
कुदरत ने शायद साल के बाकी ग्यारह महीनों को इतनी शीतलता और कोमलता से नहीं संवारा होगा जितना इस फ़रवरी के महीने को .नए साल के जोश को कुछ दिन और जीवन देने की क़ाबलियत रखने वाले इस करिश्माई महीने में एक दिन ऐसा भी है जो बाकी के दिनों के बीच में कोहिनूर के हीरे सा दमकता है और अपने आकर्षण में प्रशांत प्रेम ,उमंग और नवीन भावों को एक सूत्र में बाँध देता है .जी हाँ आप सही निष्कर्ष पर हैं - १४ फरवरी !!!वही कोहिनूर हीरा, जिसकी छटा देखते ही बनती है . इस दिन, हर कोई स्वयं को प्रेम के अनन्य भावो से अभिव्यक्त चाहता है और उन्ही भावों को अनुभव करना चाहता है .
प्रकृति के इस निश्छल प्रयास में यदि दो चरम विपरीत ऋतुओं का संगम झलकता है तो इसी संगम से एक दम विलग एक नवीन मौसम का आगमन भी दिखता है . पर क्या प्रकृति की इन अनोखी भावभंगिमाओं में हमारे लिए कोई दृश्य या अदृश्य सन्देश छुपा है ?. विचारों की तलहटी में .इसका उत्तर निश्चित रूप से हाँ में है .
यदि हम अपने चारों ओर नज़र दौड़ाएं तो स्वयं को दो विपरीत भावों के प्रभावों से घिरा हुआ पाएंगे .. ये भाव है - घृणा और प्रेम के . यही भाव हमारी वास्तविक दुनिया में विभिन्न भौतिक और पराभौतिक स्वरूपों में विद्यमान हैं . और कहीं न कहीं इन्हीं दो भावों से हमारी मनोदशा और आचरण वास्तविक स्वरुप लेते है .अब जब ये भाव इतने प्रभावी और निर्णायक होते हैं तो क्या ये मनुष्यों से परे एक समाज और उससे परे एक राष्ट्र और विश्व को प्रभावित करने का सामर्थ्य रखते हैं? . यदि आज कि दुनिया और उसमे बसने वाले लोगों को को जानने समझने की कोशिश करें, तो बेशक हाँ.
एक आदमी इस घृणा, चाहे वह स्वयं क़े लिए या दूसरों की लिए अर्जित की गई हो , के प्रभाव में अपने अंदर किस प्रकार का वातावरण सृजित कर सकता है , इसके विस्तार की आवश्यकता नहीं है. इसी तरह एक समाज और राष्ट्र इसी नकारात्मक भाव के अधीन होकर किस गति को प्राप्त होता है, वह हम अपने चारो ओर एक सरसरी नज़र डाल कर या २४ घंटे ब्रेकिंग न्यूज़ का शोर करने वाले न्यूज़ चैनलों पर देख सकते हैं.वहीँ दूसरी ओर, प्रेम की जादुई उपस्थिति या उसके सरल प्रयासों से हम अपने अंदर और बाहर वो दुनिया रच सकते हैं जिसे अक्सर 'स्वर्ग ' की संज्ञा दी जाती है . जिसमे प्रेम अपने चरम शुद्ध प्रकार में प्रकाशमान होता है और हर प्रकार की नकारात्मक घृणा की आंधी को अपनी मृदुल ठंडी बयार से शीतल कर देता है .
बेशक आज हम उन चरम विपरीत परिस्थितियों का सामना नहीं करते, जो हम दशकों पहले युद्ध और नरसंहार की विभीषिका के रूप में हमारे सामने आती थीं. इन सभी मानवीय दुष्कृत्यों की पीछे घृणा का कोई न कोई छद्म रूप किसी अनजान मुखौटे की रूप में हमारे सामने था. पर आज वही मुखौटा फिर से हमारे सामने है - किसी दमित सोच के रूप में या किसी हिंसात्मक विचारधारा के रूप में . आसान और आम भाषा में हम इसे "तालिबानी सोच" या फिर "कट्टरवादी विचारधारा" का नाम देते हैं या फिर अपनी सहूलियत के मुताबिक़ कोई और नाम . जब तब यही सोच, यही विचारधारा इंसानी मेल जोल , आपसी समझ और जज़बे को कागज़ी मज़हब या बेफिजूल राष्ट्रीयता के बारूद से नेस्तोनाबूत कर देती हैं.
इन 'जंग लगी सोच' को पालने वाले अक्सर एक सुहाने एकांत की कीमत पर कब्रिस्तान की डरावनी ख़ामोशी को अलग अलग "आहत धार्मिक भावनाओं " या तथाकथित "संस्कृति पर हमला" जैसी उन्माद पैदा कर देने वाली शैलियों में बेचते हैं वो भी बिना रोक टोक के ....यदि विश्वास करना आसान न हो पाये तो इस बात की पुष्टि कम से कम इस फरवरी के महीने में आसानी से हो सकती है. जब अचानक "संस्कृत्ति बचाओ अश्लीलता भगाओ" नाम की सूनामी अक्सर गुलज़ार रहने वाले बगीचे और उसमे घूम रहे, इश्क़ का ज़ज्बा रखने वाले जोड़ों पर पड़ती है, और उसकी सजा उन्हें चार लोगों के सामने शर्मसार होकर चुकानी पड़ती है . आजकल ये सूनामी माल्स, सिनेमा हाल और बेरोकटोक बातचीत का अड्डा रहने वाले कॉफ़ी हाउसेस पर खास तौर से कहर बरपाती है . ऐसी सामाजिक , माफ़ कीजिये ! घोर असामाजिक सूनामी ( घृणा ) का उद्गम स्थल कहाँ हो सकता है?. बेशक! उन तथाकथित सेनाओं ( संगठनों ) के सड़ चुके बदबूदार सिद्धांतों और विद्रूपित मानसिकताओं से, जो ईश्वर के अवतारों का सहारा लेकर उसी ईश्वर के विधान को कुचलने का कार्य करते हैं जिसको हम 'प्रेम' के नाम से जानते और मानते हैं ".
प्रकृति, जो कभी अपने दृश्य या अदृश्य क्रियाकलापों से हमें समझती है कि किस प्रकार दो विपरीत तत्वों को संगठित रख कर उन दोनों तत्वों को अक्षुण्ण रखा जा सकता है .उसी प्रकार उसके संदेशों में यह भी छुपा होता है कि यदि दो विपरीत तत्वों का संगम होना है तो उनका अस्तित्व और उद्देश्य भी शुद्ध होना चाहिए .फिर चाहे वो तत्त्व प्रेम और घृणा की ही क्यों न हों . कहीं न कहीं उद्देश्यपरक घृणा , प्रेम को निरंकुश और उद्देश्यविहीन होने से बचती है . ऑक्सीजन और हाइड्रोजन तत्व विपरीत होकर भी एकदुसरे से संयोजित होकर अपने अस्तित्व और उद्देश्य को मानवजाति के लिए वरदान सिद्ध कर देते हैं .
प्रकृति इस बसंतोत्सव के माध्यम से स्वयं को न केवल दो विपरीत ऋतुओं के सुखद मिलाप से अभिव्यक्त करती है बल्कि अपने प्रेम को मानवीय स्पर्श भी देती है , यदि प्रकृति के इस प्रेम और अभिव्यक्ति को किसी विशेष दिवस या प्रेम दिवस जिसे हम वैलेंटाइन डे के रूप में मानते है ( १४ फ़रवरी ) तो इसमें क्या हर्ज़ है. बजाये इसके कि इसे पाश्चात्य संस्कृति की आयातित बीमारी बताकर अपनी सांस्कृतिक विषमताओं पर पर्दा डाला जाये, बेहतर होगा कि कम से कम वैलेंटाइन्स - डे के माध्यम से हमारे द्वारा उन बंद और त्याग दिए गए प्रेम और घृणा के रास्तों को फिर से खोजने और समझने की कोशिश की जाये , जिन्हें हम एक इंसान , समाज और देश के रूप में काफी पहले विस्मृत कर चुके हैं .
तनाव ,छलावों, हिंसा, और गम्भीर अवसादों से ग्रस्त इस दुनिया में यदि हम प्रकृति के महत्त्वपूर्ण तत्व- प्रेम ,को उसके अलग अलग रूपों में न समझ या खोज पाएं , जो पशुओं द्वारा आसानी से आत्मसात किये गए है तो हमें फिर से इस बात पर गम्भीरता से विचार करना होगा कि किस परिप्रेक्ष्य में हम इंसान स्वयं को बाकी प्रजातियों से उत्तम मानते हैं ?
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं !!
Monday, December 2, 2013
"A COURAGEOUS HOPE"

मिलने आया होगा
किसी लम्हे की साज़िश ने ही
फिर से हमको मिलवाया होगा
वो कौन मेरा हमसफ़र था
जिसे मेरी बेपनाह चाह थी?
दिल की मासूमियत जानती है
शायद वो मेरा साया होगा
वो अल्हड़ बातें तो -
उस बेपरवाह दौर की थीं
किसी लम्हा, इस जिम्मेदार दिमाग को भी
उनका बेसबब ख्याल आया होगा
इन बेरहम हक़ीक़तों के होते
शायद, ये ज़िन्दगी जी न पाती
पर, उनसे आँखें मिलाने का ज़ज्बा
किसी रात एक 'जांबाज़ सपना' बनकर आया होगा
क्या हुआ गर- जो मिल न पाया
कोई जवाब अपने सवाल से ,
इक मासूम- सी उम्मीद है कि किसी 'ठुकराये सवाल' को
उस जवाब ने अपना हमसफ़र बनाया होगा
यूँ ही न वो मुझसे,
मिलने आया होगा
किसी लम्हे की साज़िश ने ही
फिर से हमको मिलवाया होगा .......................
Thursday, October 31, 2013
A home of promises

i am aware of this.
a home of promises ,
Thrived long ago, in a lovely bliss.
In my every breath,
you were always beautiful
From dusk to dawn,
an inspiration in full.
I still remember-
I still remember-
those moments in the garden.
Under the tree,
your charming words –“ love you my Tarzan”
your charming words –“ love you my Tarzan”
Garden and trees
are still there.
But sometimes they ask me
About my lovely dear
You are still with me -
in our lovely letters.
I often hear your
words
no matter from wherever
My hope is survived,
by living your shimmering smile.
But i often wonder-
if you feel my despair crying.
But in the end,
I always meet you in just a small try.
Coz you see me too,
through this enigmatic large sky.......
Wednesday, October 30, 2013
कुछ पल आराम के कभी तो निकालिये

कभी तो निकालिये
कुछ लम्हे खामोशियों के
शोर में भी पहचानिये.
यूँ तो ज़िन्दगी हमेशा
जीने का एहसास है
कुछ वक़्त ज़िन्दगी के
नज़ाकत से संवारिये .
है रौशनी से दोस्ती
ये तुमको- मुझको मालूम है
पर कभी अँधेरे की
मासूमियत को पहचानिये .
यूँ तो है ज़माने भर से
बेइंतेहा दुश्मनी
दुश्मनी के आईने में
कभी खुद को जानिये .
कुछ पल आराम के
कभी तो निकालिये...........
Friday, October 11, 2013
Hearing the Unheard.
.jpg)
through a silent note,
Not
so visible
in the
fog of discord.
Those, who
dare to meet
this
unheard melody,
Claim the horizon
a few, can
afford.
Many, are
bound by the
chain of hollow definitions,
tell me a
name who can tread
On an unknown road.
What is
invisible
is just a
refusal of our eyes,
how can
in such denial
a heart
exist anymore?
Silence often speaks-
Silence often speaks-
through a silent note.....
Tuesday, October 1, 2013
गलियाँ इतनी हैं अँधेरी

देखो कहीं हम डर न जायें
रात है छोटी ये मगर पर
देखो कहीं हम खो न जायें
तंग रास्तों के इस जहाँ में
कई मंजिला सपने हैं
पर जल्द हकीकत से मिलने को
कहीं, सपने वो बदसूरत हो न जायें
आज बागीचों ठंडी हवाओं का
साथ बदस्तूर जारी है
पर पतझड़ की गर्म हवाओं में
कहीं साथ न इनका छूट जाये
किसी दूर जहाँ में लगता है
उन सुरीली आवाजों का वो अब भी मेला
चलो चलें उस मेले में'
कहीं, ये सांस कि मद्धम हो न जाये
गलियाँ इतनी हैं अँधेरी
देखो कहीं हम डर न जायें.........
Tuesday, September 24, 2013
O my love!
day in-day out
every thought of yoursit is a matter of fact
until my last breath.
mistakes always happen
to fight a battle without weapon.
of losing you
except weeping before you
it is a time of apology-my love !
forgive me -
for all the blunders
i have done.
O my love!for all the blunders
i have done.
just give me one chance
Friday, August 30, 2013
O My dear! my name is-" HOPE"

O My dear! my name is-"
HOPE"
You often meet me-
Amid the gloom
You can't cope.
Quite often you see me –
Bruised at the hands of "Despair"
But in the month of "Autumn"
I make with it - a lovely pair.
So many times,
You see the' river of destiny'
Changing its course.
But never-ever you find me
Knelt down even before
the mightiest Force.
There is 'something' -
Which you never resign
My abode is your heart
Where I always outshine.
Just a tender smile
And I never drain
Just a simple one more step
And I never go in vain.
It often comes-
When you cease to remain prime.
In your yester moments,
When,your magic was sublime.
There I step in-
To rekindle your lost pride.
With a purpose
Simply so divine.
I stay there-
until you stand up
and with few words
gently leave your past behind.
O My dear! my name is-"
HOPE"
You often meet me-
Amid the gloom
You can't cope.
Friday, August 23, 2013
'तस्वीरें' - अक्सर बोलती हैं.
तस्वीरें-
अक्सर बोलती हैं.
होंठों पर तैरती कोई अनकही बात
दिल की तलहटी में दबे कोई राज़
जब - तब वो अक्सर खोलती हैं
तस्वीरें जब भी सामने आती हैं
वो नए लफ़्ज़ों में रक्स करती हैं
कभी इस लम्हे को 'उस पर पार' ले जाना
कभी 'उस पार के लम्हे' को करीब ले आना
तसवीरें यादों से अक्सर खेलती हैं
आशना हो कोई मुस्कराहट
या हो कोई अजनबी सी चाहत
तस्वीरें हर पयाम समझ लेती हैं
जब कभी- भी हो पीछे मुड़ कर,
देखने की चाहत
या अपने माजी को ,
फिर से जीने की छटपटाहट
तस्वीरें 'आज' के बियाँबान में
' कल' के गुलशन को रोशन कर देती हैं
वक़्त से हार जाना,
जिनकी फितरत नहीं
पर वक़्त से जीत जाना,
जिनकी चाहत नहीं
ये तस्वीरें वक़्त से भी इश्क कर लेती हैं
चाहे किसी मुस्कराहट का टुकड़ा,
गिर गया हो
या किसी बात का सिलसिला,
टूट गया हो
आँखों के किसी कोने में
शुक्र है !
कुछ तस्वीरें अब भी हैं
जो मुलाक़ात होने पर अक्सर बोलती हैं
'तस्वीरें' -
अक्सर बोलती हैं.
तस्वीरें-
अक्सर बोलती हैं.
होंठों पर तैरती कोई अनकही बात
दिल की तलहटी में दबे कोई राज़
जब - तब वो अक्सर खोलती हैं
आशना - परिचित ( someone/ something who/which is known)
पयाम - सन्देश (message)
रक्स - नृत्य ( dance )
बियाबान - जंगल ( jungle, forest)
अक्सर बोलती हैं.
होंठों पर तैरती कोई अनकही बात
दिल की तलहटी में दबे कोई राज़
जब - तब वो अक्सर खोलती हैं
तस्वीरें जब भी सामने आती हैं
वो नए लफ़्ज़ों में रक्स करती हैं
कभी इस लम्हे को 'उस पर पार' ले जाना
कभी 'उस पार के लम्हे' को करीब ले आना
तसवीरें यादों से अक्सर खेलती हैं
आशना हो कोई मुस्कराहट
या हो कोई अजनबी सी चाहत
तस्वीरें हर पयाम समझ लेती हैं
जब कभी- भी हो पीछे मुड़ कर,
देखने की चाहत
या अपने माजी को ,
फिर से जीने की छटपटाहट
तस्वीरें 'आज' के बियाँबान में
' कल' के गुलशन को रोशन कर देती हैं
वक़्त से हार जाना,
जिनकी फितरत नहीं
पर वक़्त से जीत जाना,
जिनकी चाहत नहीं
ये तस्वीरें वक़्त से भी इश्क कर लेती हैं
चाहे किसी मुस्कराहट का टुकड़ा,
गिर गया हो
या किसी बात का सिलसिला,
टूट गया हो
आँखों के किसी कोने में
शुक्र है !
कुछ तस्वीरें अब भी हैं
जो मुलाक़ात होने पर अक्सर बोलती हैं
'तस्वीरें' -
अक्सर बोलती हैं.
तस्वीरें-
अक्सर बोलती हैं.
होंठों पर तैरती कोई अनकही बात
दिल की तलहटी में दबे कोई राज़
जब - तब वो अक्सर खोलती हैं
आशना - परिचित ( someone/ something who/which is known)
पयाम - सन्देश (message)
रक्स - नृत्य ( dance )
बियाबान - जंगल ( jungle, forest)
Thursday, August 15, 2013
INDEPENDENCE DAY
The moment the slave resolve that he will no longer be a slave, his fetters fall . He frees himself and shows the ways to others. Freedom and slavery are mental states - Mahatma Gandhi
Today we are meeting with this historic day once again. It is a time when the tide of patriotism surges exponentially. It is a time when we acknowledge ourselves as a nation ( although for rest of the year it is the states, religion, and geographical areas which represents and governs us).
The magic of this date 15, August is such that the years accompanying this date fade away in the
sand of time but 15 Aug outshines as
always. Perhaps because of its worth . Perhaps because it deserves. It is not
an ordinary date embedded in the calendar with a red hue indicating a –
holiday, rather a symbol of great ‘turning
point’ in the world’s history which redefined and showcased many things to
the world simultaneously –‘ freedom and
democracy with dignity’.
The day 15 august 1947 is
unparalleled in the history of our nation. We are enjoying the fruits of
liberty, just because our freedom
warriors who dared to sow the seeds of freedom into the brazen land of slave mind.
Even as, we are observing and celebrating ‘our Independence Day’, we must pause and introspect for few reasons in such ways ; what kind (
quality ) of freedom are we enjoying ? Is it just that we can roam around
anywhere , speak anything, express anything or business anywhere? Is the
freedom merely means the absence of slavery from white skinned foreigners who were strangers to us for all those long years?
While exploring these few questions,
we would obviously land on a big – NO. What we are consuming ( let alone enjoying ) today, is the superficial and subverted form of our most hallowed Freedom , which was bestowed
on us by our forefathers through their unparallelled sacrifices.
If we flip through the pages of
oxford dictionary for the word freedom, we would find some comprehensive definitions
of it. Which reveals an astonishing contrast and strange paradox of our own defined freedom.
1- The state of not being prisoner or slave-
Although, today we may not be equated or counted as slave or prisoners as a whole . Yet , if not half, then a significant part of that half population comprising of women are forced to live under the clouds of different modern sorts of slavery and virtual prisons.The remaining vestiges of feudal mindset, rotten social norms, and unbridled patriarchal structure are swift enough to overpower and enslave the aspiration of women belonging to different age groups from all strata of society.
2- The state of not being affected by the things – Fear/ Pain/
Hunger.
In his speech in Jauary1958, Martin Niemoller a German anti-Nazi theologian said ,” Ask the first man you meet what he means by defending freedom, he will tell you privately he means defending the standard of living”.
We must concede this brutal truth
that we are still a nation of helpless poor people. Despite of, the glitz of globalization and enticing GDP figures,
this poor man is striving really very hard -
first to fend for himself and family and then maintaining a standard of
living. Few fortunate , today , enjoys an stable standard of living. Few
gadgets in hands and increased purchasing power can not, in any way, outdo the
quality of standard of living”.
3- The right to do or say what you want without anyone stopping
you -
As George Orwell says, ‘ freedom is the freedom to say that two plus two make four . if that is granted, all else follows.’ .What is visible today, a few mortals enjoy special prerogative to say ‘two plus two makes four’.
Merely executing the rituals
of “ independence day “ is as hypocritical as worshiping the idol without
addressing the ever present soul behind it. It makes the entire process futile.
Number of years does not guarantee the
true wisdom. This we have to understand
first as an individual and as a nation as well.
The pillar of democracy can not stand on the sand of shallow and
rotten values but on the rocks of true national wisdom, which emanates
from the mental liberty of an individual.The onus lies on our
shoulder to preserve the few remaining
traces of our glorious past, which always taught us to value and celebrate the freedom of an individual which results
into an unfading – National Emancipation .
A Song of Freedom.....
A molten beauty
HAPPY INDEPENDENCE DAY !!!!
A molten beauty
of an evening
in the cage of a tyrant scorching day
a heart
in a solitude
finds itself in a timeless dismay.
they say-
there is a carnival
to the other side of the wall
O wind!
sway me-
to the other side
before the joy of-
dancing spring
silently decay ........
HAPPY INDEPENDENCE DAY !!!!
Subscribe to:
Posts (Atom)