गुमशुदा सी इस वादी में ,
उस जैसा कोई यहाँ भी था!
दुनिया ने जिसे एक ख्वाब कहा था -
उस ख्वाब में, हकीकत का एक समाँ भी था!
उन अमीर राहों ने न अपनाया जिसे ,न मंज़िलों ने ही पनाह दी
जो दो पल रुक कर देखा तो -एक खामोश रास्ता यहाँ भी था!
इस बंज़र ज़मीन से आज तो गुल यूँ ही नाराज़ है
पर सुना है- इस बंज़र ज़मीन का, अपना कोई आसमान भी था !
गुमशुदा सी इस वादी में ...
उस जैसा कोई यहाँ भी था!
दुनिया ने जिसे एक ख्वाब कहा था -
उस ख्वाब में, हकीकत का एक समाँ भी था!
उन अमीर राहों ने न अपनाया जिसे ,न मंज़िलों ने ही पनाह दी
जो दो पल रुक कर देखा तो -एक खामोश रास्ता यहाँ भी था!
इस बंज़र ज़मीन से आज तो गुल यूँ ही नाराज़ है
पर सुना है- इस बंज़र ज़मीन का, अपना कोई आसमान भी था !
गुमशुदा सी इस वादी में ...
No comments:
Post a Comment