Sunday, March 17, 2013

मैं पूछूंगा कल -

मैं पूछूंगा कल -
इस शाम से
जो आज ढल गई है
कि क्यों ?
जो इतनी खूबसूरत हो कर भी
रात की काली बाँहों बिखर जाती हो .......

मैं  पूछूंगा कल -

इस मुस्कुराती सुबह से
जो आज दुपहर से पहले जल गई है
कि क्यों ?
बेहिसाब  रोशनी के लालच में
अपनी सुर्ख लालिमा  को,
आग  के हवाले कर जाती हो .....

मैं पूछूंगा  कल -

मेरी नींद में  हर रोज़ झाँकने वाले ,
एक सपने से भी
जो कही ओझल हो गया है
कि क्यों ?...........
जो  बंद नज़रों के दायरे में
मेरी बदहवासी का,
हाथ थामते हो
पर नजरो के  खुलते ही,
खुद डगमगा जाते हो ...........


मैं पूछूंगा कल -
इस शाम से
जो आज ढल गई है..........






Sunday, March 10, 2013

कुछ चाहतें गुलज़ार थीं ....................

वो चाहतें हज़ार थीं
जो दिल  पे सवार थीं.
वो बेधड़क दौड़ती
 कुछ कोशिशें  गुलज़ार थीं .

न कोई कायदों की बंदिश
न शर्तें पहरेदार  थीं .
वो काली रात बहुत हसीं थी
जो दिन से चमकदार थी

न ज़िन्दगी को तौलने की
कोई साजिश खूंखार थी
न वजह - बेवजह ही,
संगीन कोई तकरार थी .

वो मरमरी आवाज़ की संजीदगी
सजाती हर एक शाम थी
वो रूठने - मनाने का खेल
जिसमे जीत, न कोई हार थी

वो नक़्शे - कदम पहचानने की
जो आदत समझदार थी
वो सड़ी - गली  हुरमतों को
घूरती नज़रें  कमाल थी

वो बेईमानी की काली ज़बान
न तुमको - हमको याद थी
एक दुसरे पर टिकी हो जैसे ,
 कोई भरोसे की बुनियाद थी

वो बात तुमको याद थी,
वो शाम मुझको  याद थी
इस भीड़ में खो जाने से पहले
वो आखिरी मुलाक़ात याद थी.........................

 कुछ चाहतें गुलज़ार थीं ....................




 हुरमत - मर्यादा ( Esteem, Reputaion, dignity)
 मरमरी -  गोरी , श्वेत  ( White colored )


Sunday, March 3, 2013

ENTERING INTO THE HOME OF PAST MEMORIES.....


This time, i am more exited in posting this very wonderful and single handed - maiden Poem by one of my very talented friend.
After some few conversations, i received the notion of a skill which was clouded, hidden and unexploited. Following this, i urged my friend to pen down few drops of a very natural talent into a string of words.

In just a single effort, my friend didn't let me down and came up with this very original masterpiece... why i am terming it as a masterpiece because it is right from the bottom of a heart, tinged with tenderness and innocence and beyond the laws of a poetry writing..

 i am reasonably happy while forwarding this poem by my friend to you,  through my blog....

please have your say upon this.!!!








ENTERING INTO THE HOME OF PAST MEMORIES.....


Sitting on sand of memories,
 i revoked that moment again.

when i stepped into the gate of strangers (college),
sparkling,
but addled.. 
perplexed,
but exited...

by and by-
i tied up the knots of some cherished moments
and started a new voyage 
towards an unknown horizon..

acquainted with  hi and hello!
every day,
it was a new day.

every moment ,
it was-
a new,
invented,
and nourished moment,
as fresh as a new bud.

drifting towards the " bond of friendship"
scintilla of attraction and love
and then destined to a never "ending separation"

 all it continued and prevailed,
 until, that valedictory moment knocked the door
and left an unanswerable question for every face..

and  when that "relished moment" turned its face from us,
we finally stepped out from the gate of enjoyment like a novice
as we were , when we had entered into it,
with deep and  inseparable bond..............

sitting on sand of memories,
 i revoked that moment again............




Friday, March 1, 2013

मैं जानता हूँ...........


मैं जानता हूँ-
आजकल -
एकाकी- पन की गोद में ,
वो खोई धुन, तुम गाती होगी .

मैं  पहचानता हूँ-
वो बेबस मुस्कान
जो दुनिया को,
तुम्हारे अधरों पर 
इक नूर सी नज़र आती  होगी .

मैं जानता हूँ कि -
किसी याद का दबे पाँव, 
हर रात -
तुम्हारे सपनों में, 
बेवजह आना  होता होगा
पर दिन के 'निर्जीव कोलाहल' में 
वो दूर तुमसे बिचड़ जाती होगी.

महसूस करता हूँ- 
मैं  अक्सर -
तुममे समाये उस 'शून्य' को.

मैं  जानता हूँ - 
उसमे समां जाने की ख्वाहिश 
तुम्हारे दिल में,
 आती होगी.

पर, मैं  सोचता हूँ-
 जब भी, 
तुम्हारे उन 'खूबसूरत लम्हों' को 
यकीन है मुझे ,
कि उनकी शरारत 
तुम्हारी  आँखों के,
किसी कोने में ,
एक हलकी सी चमक छोड़ जाती होंगी ....

मैं जानता हूँ-
आजकल -
एकाकी- पन की गोद में ,
वो खोई धुन, तुम गाती होगी ..............................